Messiah
in

मसीहा

ये बात और है कि मुझको बुरा लगे।
उसकी झूठी बात भी सच की तरह लगे।

समझने दो जो समझते हैं उसको मसीहा,
बला से मेरी, वो शख्स, मेरा क्या लगे।

किसी की मौत का कहां उसको मलाल है,
कफ़न का कारोबार है, उसे हादसा लगे।

आईना दिखलाए उसे उसके मुंह पर कौन?
ऐ खुदा उसको किसी की बद्दुआ लगे।

ऐ बुत परस्ती करने वालो शौक से करो,
‘बेजार’ सर झुकाये क्यों, क्या मेरा खुदा लगे?

-जे. ए. शेख

What do you think?

Written by Sahitynama

साहित्यनामा मुंबई से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका है। जिसके साथ देश विदेश से नवोदित एवं स्थापित साहित्यकार जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोटी

रोटी

कोरोना-एक मुसीबत

कोरोना-एक मुसीबत