मन के आईने में जो देखा,
बस तू ही तू नज़र आया,
मन के आईने में जो देखा,
दिल के कोने में,
बैठा तू नज़र आया,
मेरी साँसों में,
खुशबू की तरह,
बस तू ही तू छाया,
मन के आईने में जो देखा,
दिल के कोने में,
बैठा तू नज़र आया,
रात को जो सोयी,
ख़्वाबों में बस तू, नज़र आया,
मन के आईने में जो देखा,
दिल के कोने में,
बैठा तू नज़र आया।।
Faza Saaz
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Karan Kundra News - क्या करण कुंद्रा ने बांद्रा में 20 करोड़ रुपये का फ्लैट फाइनल कर लिया है?