तेवर तुफानी
सीना चट्टानीहमारे
स्वतंत्रता सेनानी।
न सच को आँच
न वतन को आँच
ठान लिया तो हार न मानी
हमारे स्वतंत्रता सेनानी।
वतनपरस्ती
उनकी हस्ती
शहीदों ने कही कहानी
हमारे स्वतंत्रता सेनानी।
रक्त में उबाल
दुश्मनों पे बबाल
वीरता की पुरी कहानी
हमारे स्वतंत्रता सेनानी।
राजीव कुमार
बोकारो स्टील सिटी
झारखण्ड।