in

भारतीय वीर प्रहरी

रत प्रतिक्षण कर्मपथ पर ,
उद्यम को करते प्रणाम।
भाव सहज मन कोमल,
रंचमात्र न अभिमान ।।

अद्भुत रूप मनोहर छवि,
गणवेश सजी अति प्यारी।
दिग दिग्गज सम अडिग हैं ,
भारतीय वीर प्रहरी।।

हिमनिधि से जलनिधि तक ,
अहर्निश वो करते ध्यान ।
नवोल्लास आभा मुखमण्डल ,
हिन्द के ये हैं प्रान।।

अदम्य साहस परिचय है ,
विजय पताका है गुणगान ।
शरीरस्थ घाव हैं तिलक ,
शौर्य बनी मात्र पहचान ।।

न्यौछावर निज जीवन धन ,
है शान तिरंगे की प्यारी ।
प्रण ही प्राणप्रिया जिनकी ,
न प्राणप्रिया प्रण से प्यारी ।।

एकनिष्ठ साक्षात मूर्ति ,
कर्तव्यनिष्ठ नित पूजा है ।
मात्रभूमि से प्रेम अमर ,
प्रेम न कोई दूजा है ।।

हृदय हिन्द जय भाव भरा ,
धरा जिनसे है संरक्षित ।
हिन्द भूमण्डल आभा बन ,
विश्व भूमण्डल हैं प्रसरित ।।

रणोत्सव वा उत्सव हो ,रत प्रतिक्षण कर्मपथ पर ,
उद्यम को करते प्रणाम।
भाव सहज मन कोमल,
रंचमात्र न अभिमान ।।

अद्भुत रूप मनोहर छवि,
गणवेश सजी अति प्यारी।
दिग दिग्गज सम अडिग हैं ,
भारतीय वीर प्रहरी।।

हिमनिधि से जलनिधि तक ,
अहर्निश वो करते ध्यान ।
नवोल्लास आभा मुखमण्डल ,
हिन्द के ये हैं प्रान।।

अदम्य साहस परिचय है ,
विजय पताका है गुणगान ।
शरीरस्थ घाव हैं तिलक ,
शौर्य बनी मात्र पहचान ।।

न्यौछावर निज जीवन धन ,
है शान तिरंगे की प्यारी ।
प्रण ही प्राणप्रिया जिनकी ,
न प्राणप्रिया प्रण से प्यारी ।।

एकनिष्ठ साक्षात मूर्ति ,
कर्तव्यनिष्ठ नित पूजा है ।
मात्रभूमि से प्रेम अमर ,
प्रेम न कोई दूजा है ।।

हृदय हिन्द जय भाव भरा ,
धरा जिनसे है संरक्षित ।
हिन्द भूमण्डल आभा बन ,
विश्व भूमण्डल हैं प्रसरित ।।

रणोत्सव वा उत्सव हो ,
विजय तिलक सोहती भाल ।
सुगम दुर्गम सरणी लेकिन ,
कण्ठ राजती है जयमाल ।।

तरसता हुआ घर

सर्वस्व समर्पित जन्मभूमि को ,
भाव यही करते अर्पण ।
तन तिरंगा लिपटा हो ,
तन का हो जब तर्पण ।।
विजय तिलक सोहती भाल ।
सुगम दुर्गम सरणी लेकिन ,
कण्ठ राजती है जयमाल ।।

सर्वस्व समर्पित जन्मभूमि को ,
भाव यही करते अर्पण ।
तन तिरंगा लिपटा हो ,
तन का हो जब तर्पण ।।

आचार्य विकास कुमार मिश्र ‘अखिल’

What do you think?

Written by Sahitynama

साहित्यनामा मुंबई से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका है। जिसके साथ देश विदेश से नवोदित एवं स्थापित साहित्यकार जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तरसता हुआ घर

तरसता हुआ घर

ज़िंदगी का तजुर्बा

ज़िंदगी का तजुर्बा