जिसने देश का मान बढ़ाया,
जीता मेडल नाम कमाया,
सुन ली गर्जन वीर शेरनी की ।
क्रोधित शेरनी ने ललकारा !!
है हिम्मत तो निकलो आगे ।
देशहित में हाथ बढ़ाओ ।।
ना हम किसी से डरने वाले ।
ना हम डर के बैठने वाले ।।
क्या ग़लत कहा था मैंने ।
ग़लत को गलत कहा था मैंने ।।
है हिम्मत तो निकलो आगे ।
देशहित में हाथ बढ़ाओ ।।
एक छोटी सी प्रयास
साहब कु. यादव (मोतिहारी बिहार)