माँगी थी जो दुआ वो क़बूल हो गई।
जितनी दूर थी तूँ मुझसे उतनी क़रीब हो गई।
अब साथ तेरा ना छूटे,तू मुझसे इस जीवन में कभी ना रूठे।
सदा ही तेरा मेरा साथ रहे।
तूँ सदा ही मेरे पास रहे।
तेरे दिल में एक जगह सदा ही मेरी खास रहे।
धड़कू तेरा सीने में तेरी धड़कन बनकर।
मेरी हर साँसों में मुझे बस तेरा ही आभास रहे।
मौत भी आये तो तुझसे ना जुदा कर पाये।
जब भी जाये इस दुनियाँ से तेरा मेरा साथ रहे।