दिल छू जाने वाली शायरी

दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी  बेहद करीब हो जाते है बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द  हमसे चुरा ले जाते है..!

हम वक्त गुजारने के लिए  दोस्तों को नही रखते दोस्तों के साथ रहने के लिए  वक्त रखते है..!

बिछड़ के तो खत भी न लिखे यारों ने कभी कभी की अधूरी सी बात से भी गए..!

तू कितनी भी खूबसूरत  क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर  तू अच्छी नहीं लगती..!

भगवान एक ही दोस्त दे, लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा हमारी खामोशी को समझें..!

दोस्ती निभाने के लिए,  कोई तारिका नहीं होता है बस एक जज़्बा होना चाहिए  और इस जज़्बा को निभाना चाहिए..!

तुम मेरे दोस्त हो,  मेरे साथ खुशियां बनने वाले हर गम में साथ हो यही तो है  तुम्हारे दोस्त बनने का हक..!

तेरी दोस्ती ने हमें इतना सिखाया है दिल में बस कर रखा है  किसी को यादों में दफनाया है..!