जौन एलिया के बेहतरीन शेर

सारी दुनिया के गम हमारे हैं और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं

किस लिए देखती हो आईन तुम तो हुड से भी हबसूरत हो

अपने सब यार काम कर रहे हैं और हम हैं कि नाम कर रहे हैं

कितने ऐश से रहते होंगे  कितने इतराते होंगे जाने कैसे लोग वो होंगे  जो उस को भाते होंगे

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को अपने अंदाज़ से गँवाने का

जो गुज़ारी न जा सकी हम से हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

नहीं दुनिया को जब परवाह हमारी तो फिर दुनिया की परवाह क्यूँ करें हम

मैं भी बहुत अजीब हूँ  इतना अजीब हूँ कि बस ख़ुद को तबाह कर लिया  और मलाल भी नहीं 

ग़म मुझे देते हो  औरों की ख़ुशी के वास्ते क्यूँ बुरे बनते हो तुम  नाहक़ किसी के वास्ते