बना दो ये पल ख़ूबसूरत और जिन्दगी अनूठी, मेरी ऊँगली में पहना दो अपने नाम की अंगूठी.
इस मासूम दिल की इक छोटी सी गुजारिश है, ऊँगली में अंगूठी हो तेरे नाम की यही ख्वाहिश है.
प्यार की निशानी समझकर यह अंगूठी तू रख ले, जिन्दगी में तेरा साथ ना सही पर कुछ खूबसूरत याद सही.
मेरी दिल की जरूरत हो तुम, यूँ ही नही अंगूठी पहनाई है, मेरी रूह की तलब हो तुम, कैसे कहे अलग हो तुम.
मेरी आँखे आज इनता ना रोती, अगर मेरे नाम की अंगूठी तेरे ऊँगली में होती.
आपसे ही सुबह, आपसे ही शाम हो, आपकी उंगली की अंगूठी पर बस मेरा नाम हो.
माना मेरी किस्मत में उसकी मोहब्बत नही, पर आज भी उसने मेरी दी हुई अंगूठी पहनी है.
आजाद परिंदे थे कोई हमे कैद न कर सका था, पर आज एक छोटी सी अंगूठी वो काम कर गई.
उस अनजान लड़के की मैं जान हो गई, जब उसकी अंगूठी मेरे नाम हो गई.
तेरे नाम की अंगूठी जब मेरे हाथ में होगी, उस दिन पूरे कायनात की खुशियाँ मेरे साथ में होगी.