जमाने से कब के गुजर गए होते, ठोकर ना लगी होती बच गए होते, बंधे थे बस दोस्ती के धागों में, वरना कब के बिखर गए होते।
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं, मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं, जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका, समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।
आसमान हमसे अब नाराज है, तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं, वो सब हमसे जलते है क्योंकि, चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी, तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी, कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में, बस इतना समझ ले, तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
कल फिर यही समा होगा, हम में से कौन ना जाने कहा होगा, मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में, पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।
जिंदगी लंबी है तो बनाते रहो, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।
कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।
आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा, दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा, हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त, वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
आकाश पर निगाहें हो तेरी, मंजिल कदम चूमे तेरी, आज दिन है दोस्ती का, तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।