Happy Sister's Day Shayari : अपनी प्यारी सी बहन के लिए शानदार शायरी 

कोहिनूर तो नहीं देखा मैने कभी। मगर अनमोल होती हैं बहने। खुद के गम को छुपा के हँसना सिखाती हैं।

मिले हो तुम मुझको बड़े नसिबो से। चंचल हो सरारती हो। पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो

ज़िन्दगी का तराना यु ही चलता रहे। मेरी बहना मुझसे यु ही मिलती रहे। हर ख़्वाहिश तेरी पुरी होती रहे

बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो। पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो। इसी अदा पर मेरी पुरी ज़िंदगी फना हैं प्यारी बहना

पापा कि परी हो तुम हो तुम। मेरी दिल कि धड़कन हो तुम। बस यू ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।

खुशियों का सागर हो तुम। निराशा में आशा हो तुम। मीठी सी भाषा हो तुम। कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।

शिकायत है तो प्यार भी है। मार्गदशंँन हैं तो जिम्मेदारी भी है। बड़ी पक्की हैं ये भाई बहन की दोस्ती।

कच्ची नहीं पक्की हैं ये दोस्ती। रिश्ते से नहीं प्यार से बनती हैं ये दोस्ती। भाई=बहन के प्यार की जीवन भर की हैं  ये दोस्ती।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे। एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे। उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन। और कहाँ सम्भालों ये अनमोल हैं सबसे।

तुम से प्यारी और नयारी कोई नहीं। लड़ती हो झगड़ती हो डाँटती हो हक़ जमाती हो पर ख्याल भी रखती हो  तुम मेरा बहना।