Motivational Shayari कभी नही होंगें निराश 

जिंदगी में जैसा हीरो चुनोगे, वैसी ही ख्वाहिश और चाह होगी, विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।

जन्म लेते वक़्त हर कोई रोता है, जीवन में कुछ-ना-कुछ हर कोई खोता है, सफलता के बुलंदियों पर वही युवा चढ़ता है जिसमें रिस्क लेने का साहस होता है.

त्याग और परिश्रम की मूरत है हर युवा, तरक्की की बदलती सूरत है हर युवा, खुद की ताकत पहचान ले अगर हर युवा तो उज्ज्वल भविष्य की जरूरत है हर युवा।

युवा जब संघर्ष की आग में तपता है, तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है.

जिंदगी की चुनौतियों से ठनती है तो ठन जाएँ, जवानी में कुछ ऐसा करो कि इक कहानी बन जाएँ।

तू जिन्दा है तो जिंदगी की जीत पर यकीन कर, अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर.

स्वामी विवेकानंद युवाओं का उत्साह है, प्रेरणा, आदर्श और समाधान की राह है

लक्ष्य जितना बड़ा होगा, उतनी कठिन परीक्षा होगी।

युवाओं के नसों में खून नहीं, उत्साह बहता है, एक बार युवा चाह ले तो वह कुछ भी कर सकता है.

भारत का युवा अपनी ताकत को इक बार फिर से जान जाएँ, देश का माथा गर्व से ऊँचा कर देगा जिस दिन वह खुद को पहचान जाएँ।