भाई बहन के प्यार को दर्शाता है रक्षाबंधन 

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

राखी की कीमत तुम क्या जानो, जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

दूर होके भी पास होने का ये अनोखा अहसास है, हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं!

वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है, भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।

बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल, जैसे कलाई पर बंधी हो गई वो अनमोल।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं, इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं |

रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया, गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया |

राखी का त्यौहार है हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है  बंधा एक धागें में भाई बहन का अटूट प्यार है !