Shayari for Him :  आज भी उन्हें आप भूल  नहीं पाए

नसीब वालो को मिलते है फ़िक्र करने वाले,  मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।

अब जानेमन तू तो नहीं, शिकवा -ए-गम किससे कहें या चुप हें या रो पड़ें, किस्सा-ए-गम किससे कहें

कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं, कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं, इश्क को आग का दरिया ही समझ लीजिये, कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं.

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी सांसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।

ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है, होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है। हम उनकी तारीफ क्या करे, जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है

सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे, बस एक तेरा खामोश रहना बहुत तकलीफ देता है मुझे।

ना दिल से होता है ना दिमाग़ से होता है ये प्यार तो इतफाक से होता है, पर प्यार कर के प्यार ही मिले ये इतफाक किसी-किसी के साथ होता है.

खुश रहना तो हमने भी सीख  लिया था उनके बगैर, मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के  फिर बेहाल कर दिया

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी. जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी.

सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे, बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे, मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ, क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे.