पुराने दोस्त पर शायरी

मांगी थी दुआ हमने रब से मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे, उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा संभालो इसे  ये अनमोल है सबसे।

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है पलकों पे आंसू छोड़ जाते है, कल कोई और मिले तो हमें न भूलना क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है।

उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेना, रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।

एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नही पड़ती, एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती, मिलना हमारी तक़दीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में, कि हम ये जमाना ही भूल गये, तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती, दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती, ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी, जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।