बहन के लिए कुछ  बेहतर शायरी

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो, रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

जान से बढ़कर है मुझको, ये मुस्कान तेरी है, है जो बाक़ीब सही, बस तू बहन एक मेरी है।

परियों से भी सुंदर मेरी बहना, मुस्कान तेरे लाखो में एक, तेरी खुशियों के लिए, मै अपनी जिंदगी वार दू।

जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी, तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी, बहुत प्यारी हो तुम बहना, जीवन भर यु ही संग रहना।

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी, मगर अनमोल होती है बहने, खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे, मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे, हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।

बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो, पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो, इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना।

जैसे चमकते है तारे भरे बीच आसमान, दुआ है मेरी बस यही खुदा से… बनी रहे सदा बहन तेरे चेहरे की मुस्कान !

मांगी थी दुआ हमने रब से, देना एक प्यारी सी बहना जो अलग हो दुनिया में सबसे, खुदा ने दे दी प्यारी सी बहना, जो अनमोल है दुनिया में सबसे !

मेरी बहन भी तू है मेरा दोस्त भी तू है, मेरी हर मुसीबत का हल भी तू है जो मेरे उदास चेहरे पर मुस्कान ला दे मेरी उन खुशियों की दस्तक भी तू है !