दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
क्यों जीते हो धर्म के नाम पर, क्यों मरते हो धर्म के नाम पर, बन जाओ इंसान और जिओ, इस वतन के नाम पर !
तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें !
मेरा हिंदुस्तान महान था, महान हैं और महान रहेगा, होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा !
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें !
सीने में जुनून और आंखों में, देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पर मरता है हर कोई, कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई !
ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं !