लाइफ में करना चाहते है Move On  तो पढ़े ये शायरी 

शायद तुम्हारी किस्मत में कोई बेहतर लिखा हो, तभी तो कुदरत ने तुम दोनों को अलग कर दिया...!! 

तकलीफ तो होगी उसे भुलाने में, पर याद रखने में भी कुछ फायदा नहीं होगा...!! 

बिता हुए कल को केवल भुला जा सकता है, लेकिन आने वाला कल  जीतने या हारने के लिए बना है...!! 

भूतकाल के जाल से निकलकर, आगे बढ़ना अक्सर मुश्किल होता है...!! 

यादों के साथ जुड़े रहिये, लेकिन  जीवन में आगे भी बढ़ते रहिए...!! 

जिंदगी में चलते रहना साइकिल चलाने  जैसा होता है, Balance बनाए रखिये  और आगे बढ़ते रहिए...!! 

जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया, छोड़ दे जो बीच में  उस हाथ का भी शुक्रिया...!! 

आप किसी को ज़बरदस्ती नहीं रोक सकते, जिसे जाना है वो जा कर रहेगा...!!