लाइफ में करना चाहते है Move On
तो पढ़े ये शायरी
आगे बढ़ो अभी बहुत कुछ बाकी है,
कुछ नहीं तो तजुर्बा तो मिल गया
बस इतना ही काफी है...!!
शा
यद
तुम्हारी किस्मत में कोई बेहतर लिखा हो, तभी तो कुदरत ने तुम दोनों को अलग कर दिया...!!
Learn more
बदला नहीं लूँगा बस बदल जाऊंगा, किसी को गिराऊंगा नहीं बस खुद संभल जाऊंगा...!!
तकलीफ तो होगी उसे भुलाने में, पर याद रखने में भी कुछ फायदा नहीं होगा...!!
Learn more
बिता हुए कल को केवल भुला जा सकता है, लेकिन आने वाला कल
जीतने या हारने के लिए बना है...!!
भूतकाल के जाल से निकलकर, आगे बढ़ना अक्सर मुश्किल होता है...!!
पढ़िए कुमार विश्वास की जीवनी
यादों के साथ जुड़े रहिये, लेकिन
जीवन में आगे भी बढ़ते रहिए...!!
जिंदगी में चलते रहना साइकिल चलाने
जैसा होता है, Balance बनाए रखिये
और आगे बढ़ते रहिए...!!
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया, छोड़ दे जो बीच में
उस हाथ का भी शुक्रिया...!!
आप किसी को ज़बरदस्ती नहीं रोक सकते, जिसे जाना है वो जा कर रहेगा...!!