2024 की सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी

तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम हजार दफा दिल तोड़ोगे  तब भी तुमको ही चाहेंगे..!! 

मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है..!! 

दासता इश्क की सबसे निराली है जो इश्क करे दिल से यह हमेशा उसे ही रुलाती है..!! 

दिल की धड़कन मेरे  ख्वाबो का तू मौन है मुझे छोड़ मत जाना  तेरे सिवा मेरा कौन है..!! 

बात करना नहीं चाहते  बस बनाते बहाने झूठे हैं समझ नहीं आता किस  बात पर हमसे रूठे हैं..!! 

इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों  तो भगवान उन्हें मिलाने को मजबूर हो जाते हैं..!! 

देखा भी उसने और नजर भी फेर ली इस बदनसीब का दो बार कत्ल हुआ..!! 

प्रेम की दुनिया में हुस्न और उम्र की जरुरत नहीं दिल जिस पर आ जाए वही सबसे हसीं लगता है..!! 

किसी कब्र से ज्यादा गहरा होता है लड़कों का सब्र कभी सपने तो कभी अपने इसमें रोज दफन होते हैं..!!