माँ के लिए कुछ चुनिन्दा शेर
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब
पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ की ममता की छाँव में
ना जाने कब बड़ा हो गया।
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे
दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो मां बाप की
जन्नत भी मिलेगी।
बस माँ का हाथ ही काफी है,
खुशिया नहीं बाकी है।
माँ है, तो जीवन में
जय जयकार होती है,
माँ बिन जीवन की
कल्पना नहीं होती है।
Learn more
मेरे लिए मेरी माँ
सबसे बड़ी है,
माँ जीवन के हर पल
मेरे साथ खड़ी है।
माँ है, तो जीवन है,
माँ है, तो प्यार है,
लेकिन माँ छोड़ दें,
तो सभी बेकार है।
इस जीवन में मुझे
बहुत प्यार मिला,
क्योकि भगवान रूपी
माँ का अवतार मिला।
माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है।
सीधा-साधा, भोला मै ही
सबसे अच्छा हूँ
कितने भी बड़ा हो जाऊ
माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
मेरी एक कहानी है, जो
मेरी माँ की एक निशानी है।