Hindi Poetry | मैं डरती हूँ

मैं डरती हूँ  अपनी उधेड़बुन मंहगी डायरियों में दर्ज करने से  किसी भरोसे को तोड़ने से इस धरती पर बदरंग दुनिया खड़ी करने में हाथ होने से

Sep 1, 2024 - 15:46
Sep 5, 2024 - 14:39
 0  5
Hindi Poetry | मैं डरती हूँ
I am afraid

मैं डरती हूँ 
अपनी उधेड़बुन मंहगी डायरियों में दर्ज करने से 
किसी भरोसे को तोड़ने से
इस धरती पर बदरंग दुनिया खड़ी करने में हाथ होने से

मैं डरती हूँ
जीवन के बीहड़ जंगल में खो जाने से
मुझे वहाँ न ले जाए कोई ;जहाँ
मेरे पसीने से कोई फूल ना मुस्कुराता हो
कोई खुश्बू मेरी सांसों में ना उतरे 

मैं डरती हूँ
उस तरह मर जाने से
जब मेरे कुलबुलाते कड़वे सच ,मेरी बेचैनियाँ और
जिंदा रहने के सवालों के जलते जवाब 
एक दिन समीक्षाओं के लिए 
चुनें जाएंगे! 

चुनें जाएंगे 
किसी संघर्ष के जीवन से तौलते 
और जब भीतर उपजे भय और पलायन के
दलदल में धंसते जाते हुए 
किसी काफ़िले की आवाज़ आएगी ; बेसाख़्ता 
किसी पुरस्कार के लिए! 

पूजा चौधरी 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow