आवश्यक सूचना - साहित्यनामा पत्रिका के मई 2025 अंक के लिए रचनायें आमंत्रित हैं ...
साहित्यनामा पत्रिका के मई अंक के लिए प्रमुखतः नीचे दिए गए विषयों पर आलेख और निबंध इत्यादि आमंत्रित हैं। नियत विषयों पर आलेखों के अतिरिक्त रचनाएँ जैसे कहानी, लघु कथा, यात्रा वृत्तान्त, संस्मरण, गीत, गज़ल, कविता, छंद, मुकरी, हाइकु आदि भी भेजी जा सकती हैं। यात्रा वृत्तान्त, संस्मरण, कहानी और आलेख के लिए शब्द सीमा अधिकतम 1500 शब्द है। लघु कथाओं के लिए अधिकतम शब्द सीमा 400 शब्द होगी । गीत, गज़ल, कविता, छंद, मुकरी, हाइकु के लिए अधिकतम 20 लाइन नियत है । सभी नवोदित व स्थापित रचनाकारों से आग्रह है कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ व अप्रकाशित रचनाएँ ही भेजें। सम्पादकीय मंडल की स्वीकृति होने पर ही रचना को पत्रिका में स्थान मिलेगा इसलिए रचना का स्तरीय होना आवश्यक है । रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि 12 मई रखी गयी है । निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गयी रचनाएँ स्वीकार्य नहीं होंगी। अपनी रचना के साथ आप यह अवश्य लिखें कि यह रचना मौलिक और अप्रकाशित है । रचना के साथ आपका एक चित्र, संक्षिप्त परिचय, पता, फोन नंबर और ईमेल भी अवश्य ही दें । रचना के बारे में और अन्य कोई पत्राचार अनुत्तरित रह सकता है ।

आवश्यक सूचना - साहित्यनामा पत्रिका के मई 2025 अंक के लिए रचनायें आमंत्रित हैं ...
साहित्यनामा पत्रिका के मई अंक के लिए प्रमुखतः नीचे दिए गए विषयों पर आलेख और निबंध इत्यादि आमंत्रित हैं। नियत विषयों पर आलेखों के अतिरिक्त रचनाएँ जैसे कहानी, लघु कथा, यात्रा वृत्तान्त, संस्मरण, गीत, गज़ल, कविता, छंद, मुकरी, हाइकु आदि भी भेजी जा सकती हैं।
यात्रा वृत्तान्त, संस्मरण, कहानी और आलेख के लिए शब्द सीमा अधिकतम 1500 शब्द है। लघु कथाओं के लिए अधिकतम शब्द सीमा 400 शब्द होगी । गीत, गज़ल, कविता, छंद, मुकरी, हाइकु के लिए अधिकतम 20 लाइन नियत है ।
सभी नवोदित व स्थापित रचनाकारों से आग्रह है कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ व अप्रकाशित रचनाएँ ही भेजें। सम्पादकीय मंडल की स्वीकृति होने पर ही रचना को पत्रिका में स्थान मिलेगा इसलिए रचना का स्तरीय होना आवश्यक है ।
रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि 12 मई रखी गयी है । निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गयी रचनाएँ स्वीकार्य नहीं होंगी।
अपनी रचना के साथ आप यह अवश्य लिखें कि यह रचना मौलिक और अप्रकाशित है । रचना के साथ आपका एक चित्र, संक्षिप्त परिचय, पता, फोन नंबर और ईमेल भी अवश्य ही दें । रचना के बारे में और अन्य कोई पत्राचार अनुत्तरित रह सकता है ।
आपको अपनी रचनाएँ साहित्यनामा पत्रिका व्हाट्सएप नंबर 99300 07176 पर भेजनी हैं ।
A. साहित्य
1. साहित्यकार जिनकी जन्मतिथि या पुण्यतिथि मई में है जैसे –
(जन्मतिथि )
सत्यजीत राय, रबीन्द्रनाथ टैगोर, सुमित्रा नंदन पन्त, सआदत हसन मंटो, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
मंगलेश डबराल, गिरीश कारनाड, रस्किन बांड, शरद जोशी, के. सच्चीदानंद, शेरगंज गर्ग आदि
(पुण्यतिथि)
ज्योत्सना मिलन, शिव कुमार बटालवी, कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’, कैफ़ी आज़मी, शमशेर बहादुर सिंह,
आर. के. नारायण, हजारीप्रसाद द्विवेदी, मजरूह सुल्तानपुरी,श्रीकांत वर्मा आदि
2. साहित्य के रोचक तथ्य
3. बाल साहित्य – हिन्दी बाल-साहित्य के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर –डॉ. शेरजंग गर्ग
4. साहित्य इतिहास के झरोखे से
5. दलित साहित्य
6. महिला साहित्य
7. विदेशी साहित्यकार –आर्थर कानन डायल मशहूर जासूस शेरलाक होम्स के रचयिता, फ्रायड और मनोविज्ञान और कार्लमार्क्स का समाजवाद
8. नयी पुस्तकें – पुस्तक चर्चा – पुस्तक समीक्षा
B. प्रमुख व्यक्तित्व
9. महाराणा प्रताप
10. शंकराचार्य,
11. संत सूरदास,
12. रामानुजन
C. प्रमुख दिवस
13. 1 मई – मजदूर दिवस /
14. 1 मई - गुजरात दिवस /
15. 1 मई - महाराष्ट्र दिवस
16. 4 मई - विश्व हास्य दिवस
17. 8 मई - विश्व रेड क्रॉस दिवस
18. 11 मई – मातृत्व दिवस
19. 31 मई – तम्बाकू निषेध दिवस
D. रंगमंच और सिने जगत
20. माधुरी दीक्षित
21. गिरीश कर्नाड
22. पंकज कपूर और
23. सत्यजित रे
24. साहित्य और सिनेमा
E. तीज - त्यौहार
25. 12 मई – बुद्ध पूर्णिमा
26. 26 मई – वट सावित्री वृत और पूजा
F. स्वास्थ्य, पर्यावरण और विज्ञान
27. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ते कदम
28. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव और योगदान
29. नवीकरणीय ऊर्जा का भविष्य
30. विज्ञान के नए आयाम और आविष्कार
G. साक्षात्कार और परिचय
31. युवा रचनाकार का साक्षात्कार
32. किसी गीतकार का साक्षात्कार
33. साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर
34. आधुनिक भारतीय साहित्यकार का परिचय
35. विदेशी साहित्यकार का परिचय
36. सशक्त हस्ताक्षर
37. प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं
I. पर्यटन – यात्रा वृत्तान्त
J. सामाजिक सरोकार
K. देश –विदेश
L. समीक्षा, साहित्य आलोचना और साहित्यिक गतिविधियाँ (समाचार)
M. आपकी पाती (पाठकों की प्रतिक्रियाएं)
N. कैरियर सलाह – कैरियर के लिए नई स्किल्स
O. क़ानूनी सलाह
P. संस्मरण
Q. कार्टून और चित्रण
R. पाक कला
S. युवा लेखकों का कोना
T. पाठकों का कोना
साहित्यनामा से जुड़े विभिन्न आयोजन के लिए व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ा जा सकता है।
https://chat.whatsapp.com/DkQcxGQGC1xDqGt6UYNf8p
विशेष: इस विशेषांक में पत्रिका में शामिल होने पर पत्रिका की एक प्रति लेना अनिवार्य है. जिसकी सूचना रचना चयन के साथ आपको व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी... साहित्यानामा पत्रिका मई 2025 विशेषांक की कीमत पोस्टल चार्जेस के साथ मात्र 350/- ही है. ..
आपको अपनी रचनाएँ साहित्यनामा पत्रिका व्हाट्सएप नंबर 99300 07176 पर भेजनी हैं ।
रचनाएँ भेजने की अंतिम तिथि 12 मई 2025 रखी गयी है। निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गयी रचनाएँ स्वीकार्य नहीं होंगी।
What's Your Reaction?






