भारतीय संस्कृति रक्षण का युग कब आएगा
जब होगा महिला के स्वाभिमान का मान
तब सनातन संस्कृति का युग आएगा
सभ्यता का युग कब आएगा
जब औरत की मर्जी के बिना
कोई औरत को हाथ नहीं लगाएगा
तब शीलवत्ता का युग आएगा
मिलेगा जब हर कन्या को शिक्षा का अधिकार
तब ज्ञान और प्रगति का युग आएगा
बेटी और बेटे में जब होगा नहीं भेद
तब समानता का सच्चा युग आएगा
करेगी साकार जब हर महिला अपने सपने
लेगी निर्णय अपने स्वयं जब
बन ना सकेगा जंजीर समाज जब उसके कदमों में
तब नारी की स्वतंत्रता का सच्चा युग आएगा
होगा जब हर घर में महिला का सम्मान
तब परिवार का आँगन खिल उठेगा
नारी की शक्ति और विनम्रता को पहचाना जाएगा
तब सृजन और समृद्धि का युग आएगा
जब हर कन्या को शिक्षा का अधिकार मिलेगा
तब ज्ञान और प्रगति का युग आएगा
जब बेटी और बेटे में भेद नहीं होगा
तब समानता का सच्चा युग आएगा
जब हर महिला अपने सपनों को जीएगी
अपने निर्णय स्वयं ही लेगी
जब समाज उसके कदमों में न बाधा बनेगा
तब स्वतंत्रता का सच्चा युग आएगा
जब महिला का सम्मान हर घर में होगा
तब परिवार का आँगन खिल उठेगा
जब हर नारी की शक्ति को पहचाना जाएगा
तब सृजन और समृद्धि का युग आएगा
पत्नी को जब सिर्फ एक पत्नी
और एक बहु को सिर्फ बहु न समझा जाएगा
तब शिव परिवार जैसा युग आएगा
घर की सभी स्त्रियों के विचारों को महत्व जब दिया जाएगा चलेंगे पुरुष और नारी मिलकर
तब परिवर्तन का युग आएगा
कार्यस्थल पर जब लिंगभेद मिट जाएगा
मिलेगा जब समान काम का सामान वेतन
नेतृत्व में महिलाओं का प्रतिनिधित्व जब बढ़ जाएगा
तब विकसित देश का युग आएगा
हर मां, बहन, बेटी और बहु को
जब सम्मान की नजरों से देखा जाएगा
तब सुख-शांति का युग आएगा
देवी की पूजा सम हर नारी को पूजा जाएगा
वैदिक संस्कृति का ज्ञान होगा जब साकार
तब अध्यात्म और भारतीय ज्ञान परंपरा का युग आएगा
बेटियों के जन्म पर जब उल्लास मनाया जाएगा
विवाह में दहेज का कलंक जब मिट जाएगा
करेगी महसूस सुरक्षित नारी जब अपने आपको
तब भारत की आज़ादी का सच्चा युग आएगा
मां भवानी होगी तेरी कृपा
तब वो युग अवश्य आएगा
भारत एक बार फिर
विश्वगुरु कहलाएगा