भ्रमित युवा

हम किस बात की आज़ादी चाहते हैं... पतंग जैसी या पतंगे जैसी जिसमें सिर्फ़ एक मात्रा का अंतर है

Sep 6, 2024 - 11:17
 0  20
भ्रमित युवा
confused youth

हम किस बात की आज़ादी चाहते हैं...
पतंग जैसी या पतंगे जैसी
जिसमें सिर्फ़ एक मात्रा का अंतर है
पतंगा स्वतन्त्र है
शमा जलते ही आ जाता है
मंडराता है और खाक हो जाता है
पतंग आकाश की ऊँचाई छूती है
हँसती है मुस्कुराती है और
सुरक्षित वापस आ जाती है
वो डोर से बँधी है 
सीमा में रही है.
हमें कौन सी आज़ादी चाहिए
बोलने की आज़ादी या
भ्रमात्मक आज़ादी । 

नील मणि

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow