जिजीविषा

पतझड़ हमेशा बुरा ही नहीं होता और न ही इसका आना पेड़ों की मृत्यु है,,, ये तो एक उत्कंठा है..

Mar 13, 2024 - 15:03
 0  4
जिजीविषा
desire for survival

नव उम्मीदों की मुलायम कोंपलें
प्रतीक्षा में रहतीं हैं पतझड़ की
कि कब कमज़ोर हो
निराशा के पीले पत्तों की पकड़
और फूट पड़ें वो पूरे जोशो ख़रोश से...
क्योंकि हर उदासी और नाउम्मीदी
की ओट में छुपी होती है
आशाओं की हरीतिमा...
 
पतझड़ हमेशा बुरा ही नहीं होता
और न ही इसका आना
पेड़ों की मृत्यु है,,,
ये तो एक उत्कंठा है..
जिजीविषा है...
जीवन के हर उतार चढ़ाव को
अपनाकर आगे बढ़ने की...
जीने की...
जीते जाने की,,,,,,

प्रेरणा पारिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow