द्वार खुले हैं

उदास बुढिया घर लौट गयी । बेमन से ही सही पर उसने मन लगा कर शासकीय भाषा सीखी । और फिर एक दिन धीरे धीरे चलती हुई न्याय की आस में दूसरे दरवाजे पर जा पहुँची ।

Mar 13, 2024 - 17:35
 0  8
द्वार खुले हैं
DOOR

महाराज ने सिंहासन पर बैठते ही अपने सभागार के चार द्वार बनवाये । पहले दिन ही सारे राष्ट्र में राजा की ओर से घोषणा की गयी कि राजा और राष्ट्र की दृष्टि में सब बराबर है । आज से सबको न्याय मिलेगा । कोई छोटा बङा नहीं । राजा और उसका न्याय सबके हैं ।

लोगों में हर्ष की लहर दौङ गयी । उन्होने खुले मन से राजा की जय जयकार की । राज्य में कई दिन तक जश्न मनाये गये ।

एक दिन बेटों की सतायी हुई एक बूढी औरत न्याय की उम्मीद लिए द्वार पर आई और द्वारपाल से भीतर जाने देने के लिए चिरौरी करने लगी ।

“ माँ तुम भीतर नहीं जा सकती । तुम उस भाषा में नहीं बोलती , जिस भाषा को हमारा राजा बोलता है ।“

उदास बुढिया घर लौट गयी । बेमन से ही सही पर उसने मन लगा कर शासकीय भाषा सीखी । और फिर एक दिन धीरे धीरे चलती हुई न्याय की आस में दूसरे दरवाजे पर जा पहुँची ।

“ बेटा मुझे राजा से मिला दो । “

द्वार पर तैनात गार्ड ने उसे सिर से पाँव तक देखा - ‘ हमें तुमसे पूरी हमदर्दी है बुढिया , पर विधर्मी और गरीब लोग राजा से नहीं मिल सकते । “

बूढी औरत गश खाकर वहीं गिर पङी ।


स्नेह गोस्वामी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow