बदल कर तो देखो

न रहेगी जिंदगी से शिकायत तुमको कभी, कई दिन से भूखे बच्चे की तरह,पल कर तो देखो।

Mar 29, 2024 - 17:37
 0  33
बदल कर तो देखो
try changing it

नहीं है मंजिल दूर,कुछ कदम, चल कर तो देखो,
अपने लिए ही सही खुद को, बदल कर तो देखो।

हर रिश्ता,हर शख्स ,बस तुम्हारा होगा,
ये लिबाज,मुखोटा  बदल कर तो देखो।

न रहेगी जिंदगी से शिकायत तुमको कभी,
कई दिन से भूखे बच्चे की तरह,पल कर तो देखो।

जिस मैं से तमाम दूरियां हो गयी हैं,अब,
एक बार उसे, निगल कर तो देखो।

बहुत बदल गए हैं लोग यहां के अब,
अपने आप से, बाहर निकल कर तो देखो।

अंधेरे को मिटा दोगे तुम भी इस जहाँ के,
कभी दीपक की तरह जल कर तो देखो।

ये फूल,ये बहारें, ये नजारे,तेरे इंतजार में हैं,
घर के आंगन से बाहर टहल कर तो देखो।

रमेश सेमवाल 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow