क्यूँ बने हो अश्म

पर्यंक पड़ा है खाली , प्रयूषण लगे है थाली ।

Sep 6, 2024 - 12:27
 0  14
क्यूँ  बने हो अश्म
stone

ये बैरन राका ,
ले गई मेरी गुड़ाका ।

पर्यंक पड़ा है खाली ,
प्रयूषण लगे है थाली ।

चमक रही ये प्यारी अंशु,
आँखों में मेरे अंबु ।

क्यूँ बने हो अश्म,
क्यूँ न दिखें मेरे अश्क ।

आ जाओ तुम मोरे आँगन ,
तन मन प्यासे है साजन ।

आ जाओ तुम तो ,
लगाऊँ मैं अँखियों में अंजन,

आ जाओ तुम तो ,
पहनूँ मैं हाथों में कंगन ।

आओ जीमो तुम व्यंजन,
बैठो झलती हूँ मैं व्यजन।

——————————————
राका- चाँदनी रात अंबु - आँसू
गुड़ाका - नींद ,  अश्म -पत्थर
पर्यंक - पलंग , व्यंजन- खाद्य पदार्थ
पर्यूषण - स्वाद रहित, व्यजन -पंखा अंशु - किरण 

डॉ. ( श्रीमती) प्रवीण शर्मा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow