जनसंख्या नियंत्रण

प्रकृति ने दिया जिसे सबसे ज्यादा प्यार, वही कोशिश कर रहा उसकी करने हार,

Sep 6, 2024 - 11:04
 0  16
जनसंख्या नियंत्रण
population control

प्रकृति ने दिया जिसे
सबसे ज्यादा प्यार,
वही कोशिश कर रहा
उसकी करने हार,
आज बढ रहा लगातार
मानव संख्या भार,
लगे सभी करने अपने
स्वार्थ को पार,
होङ लगी है सबमे सुख 
सुविधा पाने की,
अब मन मे हमने ठानी प्रकृति
को हानि पहुचाने की,
हर चीज मे बढ रही प्रति
स्पर्धा की भावना,
खाना,पीना,आवास मे भी
संघर्ष से सामना,
आज अगर नही संभले
पङेगा हमे भारी,
फिर दिखेगी हर तरफ
बस हमारी लाचारी,
११ जुलाई केवल दिवस 
न मना उत्सव मनाए,
सब जन मिल समस्या 
समाधान निकाले ।

संजय जांगिङ 'भिरानी'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow