जिंदगी

बैठी हूँ वक्त की टहनी पर परिन्दों की तरह उड़ जाने को

Mar 29, 2024 - 16:01
 0  29
जिंदगी
Life

खोने को कुछ भी नहीं!
पाने को कुछ भी नहीं..
उड़ जाऊँगी एक दिन...
तस्वीर से रंगो की तरह!

बैठी हूँ वक्त की टहनी पर
परिन्दों की तरह उड़ जाने को
उड़ जाऊँगी एक दिन!

परिन्दें की तरह फिर से
खटखटाते रहिए दरवाजा
एक दूसरे के मन का...!
मुलाकात ना सही....
आहटें आती रहनी चाहिए।

ना कोई राज है जिंदगी में
ना कोई नाराज है जिंदगी में
बस जो भी है वो आज है...जिंदगी में!

 रूप चेजारा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0