कान्हा की मुरली
इक दिन इक मुरली वाला मुरली बेचन गोकुल आया मुरली की मीठी धुन सुनकर कान्हा का जी भी ललचाया
इक दिन इक मुरली वाला
मुरली बेचन गोकुल आया
मुरली की मीठी धुन सुनकर
कान्हा का जी भी ललचाया
बंशी की धुन से खींचा हुआ
कान्हा भागा सा जाता था
उस ओर जिधर मुरली वाला
मीठी सी तान सुनाता था
उसने देखा इक वृक्ष तले
वो मुरली वाला रहता था
अपने हाथों में मुरली ले
वो सबको पुकारा करता था
नन्हा कान्हा जा बैठ पास
बोला मैं भी मुरली लूंगा
मुरली का जो भी मूल्य लगे
बाबा से लेकर दे दूंगा
मुरली ये कैसे बजती है
पहले मुझको भी सिखलाओ
अपने अधरों से छू करके
इक बार बजाकर दिखलाओ
मुरली वाला बोला कान्हा
कैसे ये मुरली बजाओगे?
आयु में भी तुम छोटे हो
ये काम नहीं कर पाओगे
कान्हा हठ कर बैठा बोला
मैं भी बंशी ये बजाऊंगा
मीठी सी तान बजा कर के
माँ - बाबा को दिखलाऊंगा
छोटी मुरली दे कान्हा को
बोला अधरों से लगाओ तो
कैसे इसको बजाओगे तुम
तनिक मुझे दिखलाओ तो
कान्हा ने मुरली ली कर में
बाले हे माँ शारद वर दो
मेरी मुरली भी बोल उठे
मेरी मुरली को भी स्वर दो
फिर कान्हा ने उस मुरली को
निज अधरों से ज्योंही छुआ
मुरली से मीठी तान उठी
मुरलीवाला भी चकित हुआ
सातों सुर नतमस्तक हो
मुरली की धुन पर यूं नाचे
मानों वे भी थे धन्य हुए
जो कान्हा की मुरली बाजे
मुरली की धुन से सम्मोहित
सुरबालाएं भी थिरक उठी
पूरा गोकुल भी विस्मित था
आखिर ये कैसी तरंग उठी
जिसने भी उसकी तान सुनी
वो बेसुध होता जाता था
उसके सुर के सम्मोहन में
ब्रह्माण्ड झूमता जाता था
मुरली वाला करबद्ध खड़ा
आँखों से आँसूं बहते थे
किन्तु अन्तर के भावों को
दो अधर बोल ना पाते थे
कान्हा की मुरली की धुन से
शिव - ब्रह्मा भी हर्षाते थे
सुर समस्त करबद्ध खड़े
बस कान्हा का यश गाते थे
पवन प्रजापति
What's Your Reaction?