Hindi Poetry | पेड़ प्रतिष्ठा

इसमें भी है जीव, जीव को व्यथा न बांटो । पूज्यनीय हैं पेड़, पेड़ को कभी न काटो ।।

Sep 1, 2024 - 18:18
Sep 5, 2024 - 14:35
 0  7
Hindi Poetry | पेड़ प्रतिष्ठा
tree

सांसो का है स्रोत,
स्रोत सोपान बचाओ ।
जीवन का पर्याय, 
पेड़ की जान बचाओ ।।

इसमें भी है जीव,
जीव को व्यथा न बांटो ।
पूज्यनीय हैं पेड़,
पेड़ को कभी न काटो ।।

इनसे ही मुस्कान, 
अधर मुस्कान बचाओ ।
जीवन का पर्याय, 
पेड़ की जान बचाओ ।।

तरु सरिता की शील,
शील सरि जरा न होगी ।
पेड़ नही गर व्याप्त,
व्याप्त ये धरा न होगी ।।

इन्द्रजीत करि ध्यान,
धरा की शान बचाओ,
जीवन का पर्याय, 
पेड़ की जान बचाओ ।।

इन्द्रजीत दूबे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow