रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए
बहती धारा को सदा
सत्य की ओर मोड़ना चाहिए
प्रमाद छोड़ युवाओं को
सत्य का संधान करना चाहिए
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए
सत्य के संधान में
मिलेंगे कभी सार भी ,
कभी आसार भी
उच्छिष्ट जो मिले
उसे युवाओं को
बेझिझक छोड़ना चाहिए
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए
समय तो गढ़ेगा ही रूढ़ियाँ कई
युवाओं को रूढ़ियों की
बेड़ियाँ तोड़ना चाहिए
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए
युग अनुरूप
नये आदर्श गढ़ना चाहिए ,
युवाओं को निर्भीक होकर
सर्वमंगल के पथ पर
आगे बढ़ना चाहिए ,
सत्य के संधान में
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए ।