रक्त दौड़ना चाहिए

रगों में है रक्त गर तो रक्त दौड़ना चाहिए 

Mar 3, 2025 - 12:42
 0  5
रक्त दौड़ना चाहिए
blood should be running
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए 
बहती धारा को सदा
सत्य की ओर मोड़ना चाहिए
प्रमाद छोड़ युवाओं को 
सत्य का संधान करना चाहिए 
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए 
सत्य के संधान में 
मिलेंगे कभी सार भी ,
कभी आसार भी 
उच्छिष्ट जो मिले 
उसे युवाओं को 
बेझिझक छोड़ना चाहिए 
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए 
समय तो गढ़ेगा ही रूढ़ियाँ कई
युवाओं को रूढ़ियों की
बेड़ियाँ तोड़ना चाहिए 
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए 
युग अनुरूप 
नये आदर्श गढ़ना चाहिए ,
युवाओं को निर्भीक होकर 
सर्वमंगल के पथ पर
आगे बढ़ना चाहिए ,
सत्य के संधान में 
रगों में है रक्त गर
तो रक्त दौड़ना चाहिए । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow