हिन्दी की महिमा बढ़े

हिन्दी की महिमा बढ़े, होवे खूब प्रचार । सात समुन्दर तक जुड़ें, हिन्दी के 'गिरि' तार ।।१।।

Dec 2, 2024 - 15:53
 0  4
हिन्दी की महिमा बढ़े
glory of hindi

हिन्दी की महिमा बढ़े, होवे खूब प्रचार ।
सात समुन्दर तक जुड़ें, हिन्दी के 'गिरि' तार ।।१।।

हिंदी की महिमा बढ़े, हो हिंदी उत्थान ।
मेरे भारत देश की, है हिंदी ही जान ।।२।।

हिंदी की महिमा बढ़े, हिंदी का हो मान ।
हिंदी सेवी का सदा, हो जग में सम्मान ।।३।।

हिंदी की महिमा बढ़े, हो उसका गुण गान ।
फिर से पैदा हो यहाँ, सुर रहीम रसखान ।।४।।

हिंदी की महिमा बढ़े, बस इतना हो ध्यान ।
जन जन की वाणी बने, जन जन की पहचान ।।५।।

हिंदी की महिमा बढ़े, हो हिंदी सरताज ।
करते है यह कामना, हिंदी दिन पर आज ।।६।।

हिंदी की महिमा बढ़े, हिंदी में हो बात ।
हिंदी में लिक्खें पढ़ें, प्रकट करें जज्बात  ।।७।।

हिंदी की महिमा बढ़े, यत्र तत्र सर्वत्र ।
हिन्दी में लिक्खें पढ़ें, कागद चिट्ठी पत्र ।।८।।

हिंदी की महिमा बढ़े, हिंदी हिंदुस्तान ।
जन गण मन गाता रहे, पूरा नील वितान ।।९।।

कैलाश गिरि गोस्वामी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow