समय है त्यौहार का
सुपर्व है उपहार का समय है त्यौहार का
रावण की हार का
समय है त्यौहार का
दीपों की कतार का
समय है त्यौहार का
सुपर्व है उपहार का
समय है त्यौहार का
रिश्ते जीर्णोद्धार का
समय है त्यौहार का
ये पर्व परोपकार का
समय है त्यौहार का
सब से सुव्यवहार का
समय है त्यौहार का
रामायण के सार का
समय है त्यौहार का
भला हो संसार का
समय है त्यौहार का
नाश हो अहंकार का
समय है त्यौहार का
भरत भाई प्यार का
समय है त्यौहार का
बुराई पर पार का
समय है त्यौहार का
बुरे के प्रतिकार का
समय है त्यौहार का
नाश लालची रार का
समय है त्यौहार का
दुष्टता के संहार का
समय है त्यौहार का
हनुमन राम प्यार का
समय है त्यौहार का
शबरी माँ दुलार का
समय है त्यौहार का
अयोध्या श्रृंगार का
समय है त्यौहार का
रामराज्य साकार का
समय है त्यौहार का
मर्यादा के प्रचार का
समय है त्यौहार का
सुधर्म के प्रसार का
समय है त्यौहार का
युद्धवीर टण्डन
What's Your Reaction?