अनमोल दीपक

अपने जीवन काल में मैंने कभी ऐसा  नहीं देखा है कि बारहों महीने में किसी दिन तुलसी के चौरे पर दीपक न जला हो 

Mar 15, 2024 - 12:44
Mar 15, 2024 - 12:46
 0  20
अनमोल दीपक
precious lamp

घर पर हमेशा हर चीज व्यवस्थित रहती है
घर हमेशा साफ सुथरा रहता है
घर का खाना हमेशा अच्छा और स्वादिष्ट
लगता है।
इन सबके पीछे मां का हाथ है
हम बच्चों ने जब से होश संभाला है
मां को रोज नटनी की तरह
घर भर में
इस कमरे से उस कमरे तक 
हाल से किचन तक 
किचन से हाल तक 
भागते ही देखा है।

हर किसी की जिंदगी में
खुशियों के साथ दुखों के दिन भी 
आते हैं 
मां के कारण हमारे घर पर 
कोई दुख कभी घर के रग रग में
व्याप्त नहीं हुआ 
मां की उजली हंसी और
सबके साथ सरल सहज व्यवहार
और दुख के पलों को
आनंद के पलों में बदलने की 
उनकी जादूगरी हम सभी बच्चों के
मन मस्तिष्क में आज भी अमिट है।

अलग अलग मौसमों में आने वाले
अलग अलग तरह के पर्व त्यौहारों को
मां खूबसूरत रंगों से चमकदार बनाती है
वह सबकी जिंदगी में रोज  खुशियों के
रंग भरती है ।

अपने जीवन काल में मैंने कभी ऐसा 
नहीं देखा है कि
बारहों महीने में
किसी दिन तुलसी के चौरे पर
दीपक न जला हो 
घर का सारा कलुषित वातावरण
समय बेसमय घर पर व्याप्त 
दुखों के जालों को
मां हर शाम दीपक जलाकर
बहुत दूर हटा देती है ।
मां बच्चे अर्थों में
अनमोल दीपक है
जो अनवरत जल रही है ।
जिसका शीतल प्रकाश हम सभी बच्चों
पड़ोसियों, स्नेही स्वजनों , रिश्तेदारों के लिए
मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है ।


मुकेश तिरपुडे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0