धीमा ज़हर

जीने की अभिलाषा लेकर जीनेवाले जग में, आदमी की ऐसी दुर्दशा पर दिल रोता है।

Feb 29, 2024 - 17:17
 0  9
धीमा ज़हर
slow poison

अस्पताल के एक कोने में दर्द से कराहता,
खाँस-खाँस के छाती को फुलाने वाला।
दर्दभरी अंतिम साँसों के इंतजार में बैठा,
अपनी मौत की बद-दुआएँ पढ़ता रहता।

जीने की अभिलाषा लेकर जीनेवाले जग में,
आदमी की ऐसी दुर्दशा पर दिल रोता है।
अपनी पीड़ा की अतिशय क्रूर दशा लेकर,
एक कोने में छिप-छिपकर रोता-सिसकता है।

पीड़ा की अतिशय निर्मम कैद से निकलकर,
आँखों की पीड़ा आँसूओं में बहकर बोली-
नशे के नशे में जीवनभर गलती करने वाला,
दुनिया के गधों में आदमी सबसे बड़ा गधा है।

इन हालातों तक खुद की गलती ले आयी,
जानता है वह भी, अब केवल पछताये।
गुटका, बीड़ी, तम्बाकू की पुड़िया पर,
मौत का संदेशा चीक-चीककर चिल्लाये।

इनकी लत में आदमी सचमुच अंधे होकर,
मौत को गले लगाने का धीमा ज़हर लेते हैं।
जीवन को मौत के हवाले कर आदमी,
नशे के मद में अपनी मौत को बुला लेते हैं।

अनिल कुमार केसरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow