शब्द और वाक्य
खो जाना चाहती हूं मैं किसी किताब के पन्नों के बीच
खो जाना चाहती हूं मैं
किसी किताब के पन्नों के बीच
एक छुपे अनकहे शब्द की तरह।
फिर किसी दिन फुरसत में
जब तुम पलटो उन पन्नों को
तो पढ़ो मुझे उत्सुकतावश
और न समझ पाने की स्थिति में
एक आतुर और तत्पर
प्रेमी की तरह
खोजो मुझे
इस दुनिया के
भीड़ भरे शब्दकोश में
जानने को अर्थ मेरा
और फिर
पूर्ण कर दो
मेरे अस्तित्व को
एक शब्द से सम्पूर्ण अर्थपूर्ण वाक्य में।।
अनिता गहलोत
What's Your Reaction?