बोल उठा पहलगाम
देश से आतंक को मिटाने में हर भारतीय हैं एक, पक्ष हो या विपक्ष, आतंक के खिलाफ़ हैं एकजुट अलग-अलग विचारधाराएं, फिर भी इरादे है नेक, आतंकवाद का खात्मा हो, सेना को दी है पूरी छूट..

जम्मू कश्मीर, भारत देश का अनमोल है ताज,
जहां स्विट्ज़रलैंड के नाम से प्रसिद्ध है पहलगाम
ख़त्म हो आतंक, हर भारतीय की है पुकार आज,
घाटी में शांति स्थापित करने का बेह्तरीन हो काम...
देश से आतंक को मिटाने में हर भारतीय हैं एक,
पक्ष हो या विपक्ष, आतंक के खिलाफ़ हैं एकजुट
अलग-अलग विचारधाराएं, फिर भी इरादे है नेक,
आतंकवाद का खात्मा हो, सेना को दी है पूरी छूट...
पाक को कड़ा ज़वाब देने में, तैयार हैं भारतीय सेना,
सेना को मिली छूट से, पाकिस्तान में है हाहाकार
हिन्द के मजबूत हथियारों से, पाक को धूल चटाना,
अग्नि, शौर्य और ब्रह्मोस से, पाक पर करारा प्रहार...
आतंकवाद को बढ़ावा देने की भूमि है पाकिस्तान,
निर्दोषों को मारकर, मानवता को कर रहा हैं शर्मसार
झूठे षड्यंत्रों को अपनाकर, खो रहा है अपना मान,
आतंक को मिटाने के लिए, इस बार हो आर-पार...
कुमार जीतेन्द्र जीत
बालोतरा (राजस्थान)
What's Your Reaction?






