बसंत
पुष्पों के मुख-मंडल पर
हर्षित मधु मुस्कान छायी
तरुओं पर भी हरियाली
संग अनोखी बहार आयी
उमंगता की तरंग फिर
हृदय में मृदुल टकरायी
वसुधा भी स्पष्ट सुनहरी
चंचल किरणों से नहायी
भंवरो के गुंजन की ध्वनि
संग रुचिर पवन मंडरायी
मंत्र-मुग्ध करती तितलियाँ
गुनगुनाती मधुमक्खी आई
अम्बर के आनन पर भी
ज्योति की सुप्रभा छायी
खेतों में स्वर्ण भूषण सी
पीत सरसों सुमन लहरायी
हर दिशा, दिखती सजीवता
चित्त में मधुर स्मृतियाँ आयी
आनंदित चिड़िया चहचहाती
बसंत की शुभकामना लायी
मीनाक्षी शर्मा 'मनुश्री'
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)