देश की ऊर्जा !

May 26, 2025 - 02:04
May 27, 2025 - 22:15
 0  1
देश की ऊर्जा !

किसी भी देश की नई पीढ़ी उस देश की उम्मीद हुआ करती है । 
नारी और नर के रूप में उस देश की उमंग और ऊर्जा हुआ करती है । 

देश के विभिन्न विकास कार्यों की साँसे उनके सहारे स्पंदित होकर । 
जिनके सहारे से अभिनव योजनाएँ नित नये सोपान चढ़ा करती हैं । 

उनका शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रशिक्षण ।
देश की अग्रज कौम की जिम्मेदारी है , जिनके सहारे से नई पीढ़ी परवान चढ़ा करती है । 

किसी भी देश की नई पीढ़ी उस देश की उम्मीद हुआ करती है । 

देश के हर एक नागरिक का सर्वोपरि एक मुख्य कर्तव्य हुआ करता है । 
हर देश जिसके लिए अपने नागरिकों से बिना शर्त अपेक्षा करता है । 

जैसे , किसी देश के सैनिक , उस देश की  सीमाओं  के प्रहरी हैं । 
उसी रूप में नई पीढ़ी से हर देश की आशाओं  की जड़ें बहुत गहरी हैं । 

इस भरोसे का मूल आधार , जन्म सिद्ध अधिकार , देश की स्थिरता हुआ करती है ।  
जिनके सहारे से अभिनव योजनाएँ नित नये सोपान चढ़ा करती हैं । 

किसी भी देश की नई पीढ़ी उस देश की उम्मीद हुआ करती है । 

शत - प्रतिशत तो मिलता नहीं , हर युवा योद्धा तो बनता नहीं । 
ऊर्जा होती है छुपी हुई , नई पीढ़ी का हर अंश भी कहाँ हर कसौटी पर खरा उतरता है ।  

फिर भी नये दिन के सूर्य के उदय के साथ , आशा की नई किरण खिलती है । 
योजना बनती है , क्रियान्वयन होता , सपनों का आधार उनका स्वरूप होता है । 

देश के विभिन्न विकास कार्यों की साँसे उनके सहारे स्पंदित होकर । 
जिनके सहारे से अभिनव योजनाएँ नित नये सोपान चढ़ा करती हैं । 

लेखक - डॉ अरुण कुमार शास्त्री (पूर्व निदेशक , आयुष - दिल्ली )

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Dr Arun Kumar Shastri Formerly I Director of AYUSH Deptt in Delhi, presently an online consultant for corporate employees in LIFE STYLE DISORDERS , a writer in HINDI, ENGLISH , Sanskrit , Punjabi and occasionally in Marathi , Gujrati also I am a promoter of HINDI MAREIBHASHA in India and Abroad and travelled to 450 destinations in India and 30 destinations Abroad , has written 45 books 23 ebooks and 10 are under publications . Has treated 5 lakh plus patients.