Hindi Poerty | Woman Story | Poetry on Woman | हर मां की कहानी

ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं जो रुलाता है माँ को हर उस शस्क को कहती है कैसे माँ ने तेरे लिए सारे दर्द सहे हैं

Sep 1, 2024 - 14:57
Sep 5, 2024 - 14:41
 0  5
Hindi Poerty | Woman Story | Poetry on Woman | हर मां की कहानी
maa

ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं
जो रुलाता है माँ को हर उस शस्क को कहती है
कैसे माँ ने तेरे लिए सारे दर्द सहे हैं
ये कहानी उस माँ के समर्पण को कहती है
ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं

बीते दिनो के भवर को कहती है
ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं

माँ के हृदय में समाहित है हर देव देवी
ये उन देवियो के चरण को कहती है
ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं

माँ जो रो दे तो जो आए उस प्रलय को कहती हैं
तो सोचो ये कैसे- कैसे समय को कहती हैं
कई घरो में नजर आ रहा माँ से सुना जो आगन
ये भाव उन स्वार्थी बेटो के जहन को कहती हैं
ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं

माँ बड़ी देर से एक बात कहती हैं
देव से अपने बस प्रार्थना कहती हैं
बुला ले भले उसे अपने पास ही लेकिन
सुखी रहे जहा रहे उसकी औलाद कहती हैं
माँ का हृदय देखो कितना विशाल है जी
जो इस बात को यू सरल से कहती है
ये कहानी जुबानी माँ के कष्ट को कहती हैं

शिवेश मिश्र 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow