अमर रहे

अमर रहे वो बसंती चोला, जिसे पहन हुए वीर कुर्बान , अमर रहे वो तेरा तिरंगा, चूमे नील गगन का छोर । अमर रहे वो धवल घाटिया, जिस पर से हमको अभिमान ।  अमर रहे केसर की क्यारी ,जहां रचता रक्तिम संसार । अमर रहे वो अनंत ऊंचाइयां ,शौर्य दिखाते भारत के लाल ।

Nov 7, 2023 - 18:25
 0  41
अमर रहे
long live

अमर रहे मां तेरा गौरव ,
अमर रहे तेरा यशोगान,
अमर रहे मां तेरी युगों-युगों की स्वर्णिम पहचान।

अमर रहे वो वृद्ध लाठियां ,दिया जिन्होंने अंतिम सम्मान ।
अमर रहे वो मां की वाणी ,जिससे निकला जय हिंद का गान।
 अमर रहे भाई के भुजदंड ,जो चलते हैं भाई की चाल।
 अमर रहे वह बहन की राखी, जिस पर था भाई को नाज।
अमर रहे वो वीर वीरांगना, अमर रहे उसका सिंदूरी दान ।

अमर रहे वो बसंती चोला, जिसे पहन हुए वीर कुर्बान ,
अमर रहे वो तेरा तिरंगा, चूमे नील गगन का छोर ।
अमर रहे वो धवल घाटिया, जिस पर से हमको अभिमान ।
 अमर रहे केसर की क्यारी ,जहां रचता रक्तिम संसार ।
अमर रहे वो अनंत ऊंचाइयां ,शौर्य दिखाते भारत के लाल ।

अमर रहे अभिनंदिनी मुंछे जिसे देख हुआ शत्रु बेहाल,
अमर रहे चेतन का माथा खा गोलियां भरी दहाड़
अमर रहे वीरों की शहादत,अमर रहे अपना हिंदुस्तान ।

अमर रहे मां तेरा आंचल ....
अमर रहे तेरा यशोगान....

रामदयाल पँवार 
लोहावट ,फलोदी,राजस्थान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0