सावन का महीना

माँ के प्रेम भरे स्पर्श का सुखद अहसास कराती है सुखदायक, सुहावना और मनोहारी मौसम

Mar 13, 2024 - 18:01
 0  15
सावन का महीना
SAVAN

सावन का महीना माँ – सा है
बहती शीतल, मंद , हर्षिली पवन
माँ के प्रेम भरे स्पर्श का सुखद अहसास कराती है
सुखदायक, सुहावना और मनोहारी मौसम
माँ के आँचल की छाया – सा आभास कराता है
जैसे झर – झर झरता बादल
धरती की प्यास बुझाता है
वैसे हि वात्सल्य प्रेम से भरी माँ
शिशु का पालन करती है
मेघ गरजते , बिजली कोंधती
माँ का दुर्गा स्वरूप दिखाते है
वर्षा से हो गए सारे वृक्ष नए
माँ का आशीर्वाद पाकर हम भी धन्य – से हो जाते है
धरती पर हरयाली उमड़ी
प्रकृति पर यौवन आता है
शिशु के कलरव से जैसे
माँ का ह्रदय आनंदित हो जाता है

 डॉ. रीना तक्षक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0