SLR 4933
in

नारी – स्वयं सम्पूर्ण

ज्वलंत ज्वाला सुलगे है तुझमें

क्यूँ चिंगारियों से घबराती हैं?

शक्ति के भंडार से सजी तु

तु हि जगत जननी कहलाती है।

दिनकर है तु स्वयंम प्रकाशित सी

तारों की मांग क्यूँ कर जाती है?

कर्म पथ पर चले वीर योद्धा बनकर

क्यूँ छोटी उलझनों से डर जाती है?

गंगा सी निर्मल अविरल धारा तु

सागर में मिलकर अपना वजूद मिटाती है।

सावन की रिमझिम फुहार सी बरसकर 

प्यास से तपती मिट्टी की क्षुदा बुझाती है।

तुने घुंगरू की झनकार बनकर, न जाने

कितनो के हृदयों के तार को छेड़ा है

हुस्न और हया की क्या कोई देगा दुहाई 

देखकर तुझे नज्म का हर लफ्ज़ उसने जोड़ा है

नभ में, थल में और जल में भी 

तु अपना आधिपत्य जताती है

कोई क्या दे तुझे? तु हि बता दें

तु पूर्ण स्वरूपा तुझसे ही सृष्टि बन जाती है

 

सांची नितिन शर्मा

What do you think?

Written by Sahitynama

साहित्यनामा मुंबई से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका है। जिसके साथ देश विदेश से नवोदित एवं स्थापित साहित्यकार जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मन का आईना

मन का आईना

बन जा महावीर सा

बन जा महावीर सा